
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की रैली में बीजेपी, चुनाव आयोग और वामपंथी दलों पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है। जबकि उसका अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के दौरान तीन महीने का है। ममता ने कहा कि अगर कोई सर्वे करने आए तो कोई जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड तैयार रखें।
बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने मतदाताओं के नाम काटने के लिए सर्वेक्षण करने हेतु अन्य राज्यों से 500 से ज़्यादा टीमें बंगाल भेजी हैं। जब तक मैं ज़िंदा हूं, किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने दूंगी। उन्होंने दावा किया कि माकपा ने भाजपा से हाथ मिला लिया है। केरल में उसकी सरकार नेताजी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोग स्वतंत्रता संग्राम में बंगालियों की भूमिका को भूल जाएं। भाजपा द्वारा बंगालियों पर फैलाए जा रहे ‘भाषाई आतंक’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छात्रों को स्कॉलरशिप दे रही है सरकार
बंगाल की सीएम ने कहा कि कुछ लोग मुक़दमे दायर करके दाखिले और नतीजे रोक देते हैं और फिर हमें दोषी ठहराते हैं। वे राजनीतिक अखाड़े में हमसे लड़ नहीं सकते। वे पिछले दरवाज़े से लड़कर भर्तियां रोकते हैं। बर्धमान विश्वविद्यालय के कुलपति ने शोधकर्ताओं के लिए धनराशि रोक दी है। मुझे पता चला है कि उन्हें राज्यपाल ने नियुक्त किया था। जब मुझे पता चला तो मैंने अनुदान फिर से शुरू कर दिया।
ममता बनर्जी ने कहा कि 92,000 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिले हैं। मैं मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 17% का भुगतान करती हूं, सामान्य स्कॉलरशिप के लिए अलग से भुगतान करती हूं। अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप के लिए 4 करोड़ 56 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है। हम अभी भी शोधकर्ताओं को यूजीसी का अनुदान दे रहे हैं, जिसे केंद्र सरकार ने रोक दिया है। 36 लाख 55 हज़ार छात्रों को विवेकानंद मेरिट स्कॉलरशिप दी गई है।
अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना
रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि बंगाली नाम की कोई भाषा नहीं है। क्या हमें उन्हें करारा जवाब नहीं देना चाहिए? हम एकजुट होकर लड़ेंगे। जो लोग कहते हैं कि वे ममता बनर्जी को हटा देंगे। मैं उनसे कहता हूं कि पहले हमारे युवा नेताओं और छात्रसंघ से लड़ें। वे आपको सीधे हरा देंगे।
(पीटीआई इनपुट के साथ)