उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, 2014 के मामले में MP-MLA कोर्ट ने दिया आदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  से पहले योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. 2014 से जुडे़ एक मामले के चलते उनके खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है. मामले में सुल्तानपुर के कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है.

पूरा मामला साल 2014 से जुड़ा है, जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अदालत में हाजिर होना था, लेकिन वे हाजिर नहीं हो पाए. जिसके चलते अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने आरोपित पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है. अब स्वामी प्रसाद मौर्य को आगामी 24 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है.

14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

इधर बीजेपी से इस्तीफ देने वाले योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात कही. मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं. मेरे पास किसी छोटे या बड़े राजनेता का फोन नहीं आया है. अगर बीजेपी समय पर सतर्क होती और सार्वजनिक मुद्दो पर काम करती, तो उन्हें इसका सामना नहीं करना पड़ता. हाल ही में कई नेता सपा की साइकिल में सवार हुए हैं.

एक दर्जन से ज्यादा विधायक बीजेपी छोड़ने की तैयारी में: मौर्य

वहीं समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि राज्य में एक दर्जन से ज्यादा विधायक बीजेपी को छोड़ने की तैयारी में हैं और जल्द ही वह बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इधर योगी सरकार में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान ने भी समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button