उत्तर प्रदेशप्रयागराजबड़ी खबर

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की छवि खराब की कोशिश, ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को बदनाम करने को लेकर लिखित शिकायत दो दिन पहले पुलिस को दी गयी थी. मंत्री नंदी ने कोतवाली थाना में इसकी एफआईआर कराई थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद पुलिस ने ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मैसेज करने वालों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि 24 मई को व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में मैसेज प्रसारित होता है, जिस ग्रुप का नाम शंकरगढ़ नारीवारी चाकघाट न्यूज मैसेज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी राजनीतिक उपेक्षा कहते हुए वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही गई थी. इसके बाद ग्रुप एडमिन प्रमोद बाबू झा और मैसेज प्रसारित करने वाले के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर कराई गई थी. साथ ही राजनीतिक विरोधियों की इस लिखित तहरीर में बात कही थी.

एफआईआर के बाद पुलिस ने बीती रात ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया. मैसेज करने वाले की पहचान पप्पू के रूप में हुई है, जो एक कांग्रेसी नेता के कारोबार को देखता है. मंत्री नदी का आरोप है कि कांग्रेस नेता के कारोबार को देखने वाला और जिनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा है, तो इससे उनकी पृष्ठभूमि पर अंदाजा लगाया जा सकता है और इसकी गहन जांच कर पुलिस विधि कार्रवाई करें. वहीं, पुलिस का कहना है कि ग्रुप में मैसेज डालने वाले की लगातार तलाश जारी है. जल्दी उसको गिरफ्तार कर उसे पर विधिक कार्रवाई की.

दिनांक 25 मई, 2024 को प्रयागराज में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पूर्व 24 मई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप के एक ग्रुप शंकरगढ़ नारीबारी चाकघाट न्यूज पर एक मैसेज प्रसारित किया गया. मैसेज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और उनकी पत्नी श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी (पूर्व महापौर प्रयागराज) की राजनीतिक उपेक्षा की बात कहते हुए वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही गई.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button