देशबड़ी खबर

5 स्टार होटल में स्टे, Z-Plus सिक्योरिटी से लेकर बुलेटप्रूफ SUV तक के मजे, PMO का फर्जी अधिकारी अरेस्ट

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जालसाजी के आरोप में श्रीनगर से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर बता रहा था. इस शख्स का नाम किरण भाई पटेल है. किरण भाई पटेल गुजरात के रहने वाले हैं. इस फर्जी अधिकारी को जम्मू-कश्मीर में जेड प्लस सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ एसयूवी, फाइव स्टार होटल मुहैया कराया गया था.

किरण भाई पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर बताकर आधिकारिक प्रोटोकॉल हालिस किया था मगर जांच के बाद वह फर्जी इंसान निकला. उसने जालसाजी के तहत ऐसा किया था. इस मामले में उसे 10 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. मगर उसकी गिरफ्तारी को जेके पुलिस के द्वारा सिक्रेट रखा गया था.

पुलिस कस्टडी में भेजा गया फर्जी अधिकारी

गुरुवार को जब श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने किरण भाई पटेल को पुलिस कस्टडी में भेजा तब ये सारी जानकारी सामने आई. किरण भाई पटेल पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसपर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी का सहारा लेकर लोगों को ठगा है. बताया जा रहा है कि किरण भाई पटेल ने कश्मीर में कई इलाकों का दौरा किया. उसके साथ एसडीएम रैंक का एक अधिकारी भी था.

फरवरी में भी किया था घाटी का दौरा

पटेल ने घाटी की पहली यात्रा फरवरी की थी जब उसने स्वास्थ्य रिसॉर्ट्स का दौरा किया था. पैरामिलिट्री फोर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों की यात्रा करने के उनके कई वीडियो हैं. वह पैरामिलिट्री गार्डों के साथ बडगाम के दूधपथरी में बर्फ के बीच से गुजरते नजर आए. वह श्रीनगर में क्लॉक टॉवर लाल चौक के सामने फोटो खिंचवाते भी नजर आए. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जांच में गुजरात पुलिस भी शामिल हो गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button