देशबड़ी खबर

रोजगार मेला : पीएम मोदी ने बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, कहा- युवा सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किये और कहा कि युवाओं का सशक्तिकरण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को वीडियो कॉफ्रेन्स से संबोधित करते हुए कहा कि ये नियुक्तियां केवल सरकारी नौकरी नहीं हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का अवसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नये कर्मचारी निष्ठा तथा ईमानदारी से काम करेंगे और भविष्य के भारत के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों से ‘नागरिक देवो भव’ के मंत्र को न भूलने और सेवा एवं समर्पण की भावना को कायम रखते हुए काम करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब युवाओं के उत्साह, कड़ी मेहनत, क्षमता और आत्मविश्वास की भावना राष्ट्र सेवा के जुनून के साथ जुड़ जाती है तो उनकी सफलता व्यक्तिगत उपलब्धि से बढ़कर देश की विजय बन जाती है। उन्होंने कहा, ” पिछले 11 वर्षों से राष्ट्र विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में युवा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। युवा सशक्तिकरण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।”

पीएम मोदी ने कहा कि रोज़गार मेले युवा भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का सशक्त माध्यम बन गए हैं, और हाल के दिनों में इन मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक ही सीमित नहीं हैं। सरकार ने साढे तीन करोड़ युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना’ शुरू की है। उन्होंने कहा कि ‘स्किल इंडिया मिशन’ जैसी पहल युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर रही है जबकि राष्ट्रीय करियर सेवा जैसे मंच उन्हें नए अवसरों से जोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से 7 करोड़ से अधिक रिक्तियों की जानकारी युवाओं के साथ साझा की जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिए एक प्रमुख पहल ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ की घोषणा की जो उन उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करता है जो संघ लोक सेवा आयोग की अंतिम सूची में तो पहुंच गए थे लेकिन चयनित नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे क्योंकि निजी और सार्वजनिक दोनों संस्थान अब पोर्टल के माध्यम से इन प्रतिभाशाली व्यक्तियों से जुड़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने देश भर में जीएसटी दरों में कटौती जैसे महत्वपूर्ण सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि जब रोज़मर्रा की वस्तुएं सस्ती होती हैं तो मांग बढ़ती है और मांग बढ़ने से उत्पादन तथा आपूर्ति श्रृंखला में तेज़ी आती है और कारखानों में उत्पादन बढ़ने से नए रोज़गार के अवसर पैदा होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अभी दुनिया का सबसे युवा देश है और भारत के युवाओं की ताकत इसकी सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक है। उन्होंने कहा कि यही विश्वास और आत्मविश्वास विदेश नीति सहित सभी क्षेत्रों में देश की प्रगति का मार्गदर्शन करता है जिसे अब युवा भारतीयों के हितों को ध्यान में रखकर आकार दिया जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button