देशबड़ी खबर

‘फिजियोथेरेपिस्ट नाम के आगे डॉक्टर न लिखें’, जानें DGHS ने क्यों जताई है कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली: सरकार की स्वास्थ्य नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज यानी कि DGHS ने फिजियोथेरेपी के नए पाठ्यक्रम में बदलाव की मांग की है। इसका मकसद है कि फिजियोथेरेपिस्ट ‘डॉ.’ उपाधि का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे मरीजों में भ्रम पैदा हो सकता है और उन्हें गुमराह किया जा सकता है। यह मामला फरवरी 2025 में जारी ‘कॉम्पिटेंसी बेस्ड करिकुलम फॉर फिजियोथेरेपी’ से जुड़ा है। इस पाठ्यक्रम में सुझाव दिया गया था कि फिजियोथेरेपी ग्रेजुएट्स अपने नाम के आगे ‘डॉ.’ लगाकर और पीछे ‘पीटी’ (PT) शब्द जोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अब DGHS ने इसे गलत बताते हुए तुरंत सुधार की हिदायत दी है।

‘झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा मिल सकता है’

DGHS स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से जुड़ी मुख्य नियामक संस्था है, जो हेल्थकेयर के मामलों पर नजर रखती है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) को लिखे एक खत में DGHS ने कहा कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (IAPMR) समेत कई संगठनों ने इस प्रावधान पर कड़ी आपत्ति जताई है। खत में DGHS की डायरेक्टर जनरल डॉ. सुनीता शर्मा ने लिखा, ‘फिजियोथेरेपिस्ट मेडिकल डॉक्टर्स की तरह ट्रेनिंग नहीं लेते। इसलिए वे ‘डॉ.’ उपाधि का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे मरीजों और आम लोगों को गुमराह किया जाता है और झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा मिल सकता है।’

‘फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों के रेफरल पर ही काम करें’

खत में आगे कहा गया है कि फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टरों के रेफरल पर ही काम करें, प्राइमरी केयर प्रोवाइडर की तरह नहीं। IAPMR की आपत्ति का हवाला देते हुए DGHS ने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट बीमारियों का डायग्नोसिस करने के लिए ट्रेन नहीं होते। गलत इलाज से मरीजों की हालत बिगड़ सकती है। DGHS ने साफ किया कि ‘डॉ.’ उपाधि सिर्फ रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (MBBS या उसके बराबर डिग्री वाले डॉक्टरों) के लिए रिजर्व है। नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टाफ सहित कोई और कैटेगरी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकती।

खत में अदालतों और मेडिकल काउंसिलों के पुराने फैसलों का जिक्र किया गया है:

  1. पटना हाईकोर्ट (2003): फिजियोथेरेपिस्ट ‘डॉ.’ उपाधि इस्तेमाल नहीं कर सकते।
  2. बेंगलुरु कोर्ट (2020): फिजियोथेरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में ही काम करें, ‘डॉ.’ का इस्तेमाल न करें।
  3. मद्रास हाईकोर्ट (2022): इस उपाधि का दुरुपयोग रोकने का आदेश।
  4. तमिलनाडु मेडिकल काउंसिल: कई एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी।

DGHS ने दी चेतावनी, कहा- ‘हो सकती है कानूनी कार्रवाई’

DGHS ने चेतावनी दी कि मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री के बिना ‘डॉ.’ उपाधि इस्तेमाल करना 1916 के इंडियन मेडिकल डिग्रीज एक्ट का उल्लंघन है। इससे कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें IMC एक्ट की धारा 6 और 6ए के तहत सजा का प्रावधान है।अंत में खत में कहा गया कि पाठ्यक्रम में तुरंत बदलाव किया जाए। फिजियोथेरेपी ग्रेजुएट्स के लिए कोई ‘और बेहतर व सम्मानजनक टाइटल’ सोचा जा सकता है, लेकिन ऐसा न हो कि इससे मरीजों या जनता में भ्रम हो। यह फैसला IMA जैसे संगठनों की विरोध के बाद आया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button