CM Yogi का संदेश: बाबूजी के आदर्शों पर डबल इंजन सरकार, सपा की साइकिल उखाड़ने का संकल्प

अलीगढ़ : अलीगढ़ के तालानगरी मैदान में बुधवार को हिंदू गौरव दिवस का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उमा भारती सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सपा की साइकिल को उखाड़ फेंकने का संकल्प : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “बाबूजी कल्याण सिंह के दिखाए रास्ते पर चलना हमारा धर्म है। उन्हें शत-शत नमन।” डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बाबूजी ने सनातन धर्म की पताका सबसे ऊंचा फहराई और राम मंदिर की दिशा में अपना योगदान दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने सपा की साइकिल को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। उमा भारती ने कहा कि विपक्ष की मानसिकता ही गुलामी की है।
बाबूजी के सिद्धांतों पर चल डबल इंजन की सरकार : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “बाबूजी के आदर्श हमेशा हमारे साथ रहेंगे। उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए किए गए कार्य आज भी मिसाल हैं। अब डबल इंजन की सरकार उनके सिद्धांतों पर चल रही है। विपक्ष के समय त्योहारों पर दंगे होते थे, अब तुष्टिकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण है।” कार्यक्रम स्थल और आसपास की तैयारियां भी जोर-शोर से की गईं। नगर निगम कर्मचारियों ने रामघाट कल्याण मार्ग की सफाई की और आवारा पशुओं को हटाया। कुछ अतिक्रमण भी साफ किए गए। हालांकि, भाजपा कार्यालय के क्यामपुर मोड़ पर हिंदू गौरव दिवस का होर्डिंग टूट गया। मौसम में हल्की गर्माहट और आसमान में बादल छाए होने के कारण कुछ लोगों को बारिश का डर भी बना रहा।