पीएम मोदी को गाली दिए जाने पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ, बोले- ‘राजनीतिक मर्यादा का पतन…’

बिहार में राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। हालांकि, दरभंगा जिले में राहुल के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अब इस घटना पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस और राजद को आड़े हाथों लिया है।
क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने कहा- “कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है। INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान है।”
सीएम योगी ने कहा- “याद रहे, एक साधारण माँ ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं। बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।”