
जयपुर: कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा को बड़ा झटका लगा है। उनके गैंग के बड़े बदमाश अमित पंडित को अमेरिका में पकड़ लिया गया है। अब अमित पंडित को जल्द ही भारत लाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, अब विदेश में छिपे रोहित गोदारा तक पहुंचने का रास्ता आसान हो सकता है। अमित पंडित के खिलाफ विदेश में लिए गए एक्शन के बारे में ADG क्राइम दिनेश एमएन ने जानकारी दी है।
कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा?
लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात भारतीय गैंगस्टर हैं, जो अपहरण, हत्या, जबरन वसूली, ड्रग तस्करी और हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों के लिए जाना जाता है। उसका नेटवर्क उत्तर भारत में फैला हुआ है। लॉरेंस राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई गैंगवारों का केंद्र रहा है।
2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस का नाम सामने आया था। वहीं साल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में भी लॉरेंस चर्चा में रहा। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध बाबा सिद्दीकी मामले में भी उसके नाम की काफी चर्चा हुई। फिलहाल वो गुजरात के सबरमती जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट करता है।
वहीं रोहित गोदारा का असली नाम रोहित राठौड़ है। वह भी एक गैंगस्टर हैं, जो पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और बाद में लॉरेंस बिश्नोई का खास बन गया। उसने जेल में रहते हुए लॉरेंस से संपर्क बनाया और अपराध की दुनिया में कूद पड़ा। अभी वह फरार है और विदेश में है। वह NIA द्वारा वांटेड है। रोहित का गैंग भी जबरन वसूली, हत्या और ड्रग तस्करी में सक्रिय है।
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य लंबे समय से गैरकानूनी कामों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ पुलिस भी अलर्ट मोड में है और इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।