
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को गाली दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ये घटना हुई है। भाजपा समेत एनडीए गठबंधन के तमाम दलों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की निंदा की है और इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। वहीं, अब इस पूरे मामले में AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया है।
क्या बोले ओवैसी?
बिहार के दरभंगा में इंडिया ब्लॉक के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- “शालीन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आप बोलें, विरोध करें और आलोचना करें, जितना चाहें निंदा करें लेकिन अगर आप शालीनता की सीमा पार करते हैं, तो यह गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। चाहे वह किसी के बारे में भी हो।”
‘प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन…’
असदुद्दीन ओवैसी ने सलाह दी है कि “प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। ऐसे में हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा। अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है।”
सीएम नीतीश क्या बोले?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा- “दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।”