बड़ी खबरमनोरंजन

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, CCTV फुटेज में सामने आया आरोपी

मुंबई: सोनू निगम की फैमिली की तरफ से बुरी खबर सामने आई है. सिंगर के 76 वर्षीय पिता अगमकुमार निगम के मुंबई स्थित घर में चोरी हो गई है. उनके एक्स-ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ समय पहले ही ड्राइवर को उसकी परफॉर्मेंस के तर्ज पर नौकरी से निकाला गया था. अब ड्राइवर ने घर से 72 लाख रुपये चुरा लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना 19-20 मार्च के बीच की है. सोनू निगम के पिता मुंबई स्थित ओशिवारा के अंधेरी ईस्ट में रहते हैं.

शिकायत के मुताबिक अगमकुमार निगम ने रेहान नाम का एक ड्राइवर था. रेहान ने सोनू निगम के पिता को 8 महीने तक सर्विस प्रोवाइड की. इसके बाद काम से असंतुष्टि के कारण रेहान को हाल ही में नौकरी से निकाल दिया गया. अब रेहान पर सोनू निगम के पिता के घर में घुस 72 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगा है. सोनू निगम की छोटी बहन निकिता ने मामले की शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. इंडियन पैनल कोड की धारा 380, 454 और 474 के तहत मामले की FIR दर्ज की गई है.

बेटी के यहां गए और इधर पैसा गायब

दरअसल सोनू निगम के पिता अगम कुमार वर्सोवा स्थित अपनी बेटी निकिता के घर लंच करने के लिए गए हुए थे. जब वे शाम को वापस घर आए तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने अपनी बेटी को कॉल कर के इस बात की जानकारी साझा की. उन्होंने बेटी को बताया कि उनके डिजिटल लॉकर के वुडन कपबोर्ड से 40 लाख रुपये गायब हैं. बात यहीं पर नहीं रुकी. इसके बाद अगले दिन फिर से सोनू निगम के पिता के साथ यही घटना दोहराई गई. वे अपने बेटे से मिलने गए थे और जब वापस आए तो 32 लाख रुपये लॉकर से गायब थे.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

जब सीसीटीवी फुटेज में इस बात को खंगाला गया कि आखिर आरोपी कौन है. तब जाकर अगम कुमार और उनकी बेटी निकिता ने अपने पुराने ड्राइवर को पहचाना और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस इसपर कार्रवाई कर रही है. वहीं सोनू निगम की बात करें तो सिंगर की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button