उत्तर प्रदेश

व्यापारी दिवस 3 सितंबर, सम्मानित किए जाएंगे व्यापारी और समाजसेवी।

लखनऊ : व्यापारी समाज द्वारा 3 सितंबर को पिछले 21 वर्षों से व्यापारी दिवस के रूप में लगातार आयोजित किया जा रहा है इन मौकों पर बीते वर्षों में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व मुख्यमंत्री राम प्रकाश, कल्याण सिंह , अखिलेश यादव, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री सहित कई वरिष्ठ नेता मंत्री शामिल होते रहे हैं विश्व एवं देश के अन्य महत्वपूर्ण दिवसों की तरह व्यापारी वर्ग को भी महत्व देते हुए सरकार द्वारा व्यापारी दिवस आयोजित किया जाए इसके लिए व्यापारी समाज निरंतर प्रयत्नशील है और इसी कड़ी में 3 सितंबर दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में व्यापारी दिवस का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है इस अवसर पर व्यापारियों के साथ साथ समाज के सभी वर्गों से विशिष्ट महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा उक्त जानकारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में संदीप बंसल ने कहा कि भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाना यही व्यापारी दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है उद्योग लगे व्यापार बढ़ता जाए इसके लिए उद्योग व्यापार की जो भी बाधाएं हैं उनका जड़ से निदान हो उद्योग और व्यापार प्रारंभ करने से लेकर उस को आगे ले जाने में सुगमता रहे इसलिए व्यापारी दिवस को आयोजित किया जा रहा है ताकि सरकार प्रशासन राजनेता और समाज सभी उद्यमी व्यापारी के महत्व को ठीक से समझ सके ।संदीप बंसल ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारी दिवस कार्यक्रम सहकारिता भवन में आयोजित किया जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सुरेश खन्ना होंगे व्यापारी दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया एवं संगठन के मुख्य संयोजक दिल्ली से चलकर के आने वाले सुधीर बंसल होंगे।
बंसल ने कहा संगठन के स्थापना के 29 वर्ष 2022 3 सितंबर को पूर्ण हो रहे हैं इसीलिए प्रदेश के सभी जनपदों में 29 लोगो को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, जावेद बैग, आकाश गौतम अनिता जयसवाल, नवीन भसीन, अश्वन वर्मा, अनुज गौतम उपस्थित रहे।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button