लखनऊ

रेडियो केजीएमयू गूंज द्वारा जलवायु परिवर्तन पर विशेष कार्यक्रम।

लखनऊ। बुधवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन केजीएमयू गूंज द्वारा कुलपति ले० जन0 डॉ बिपिन पुरी के संरक्षण और डॉ० के. के. सिंह, प्रोफेसर ऑफ सर्जरी व अधिशासी अधिकारी रेडियो केजीएमयू गूंज 89.6 MHz के मार्गदर्शन में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर के न्यू ओ.पी.डी. ब्लॉक में UNICEF के सहयोग से
रेडियो केजीएमयू गूंज के द्वारा विषय ‘जलवायु परिवर्तन’ पर एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलसचिव रेखा एस. चौहान जी मौजूद रही।
मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए ‘जलवायु परिवर्तन’ को एक
गम्भीर विषय बताया और अब इसे जागरुकता के आवश्यक तौर पर किये जाने
वाले प्रयासों में शामिल करने को कहा।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में आहार विशेषज्ञों की टीम जिसमें सौन्दर्या रत्ना सिंह, अंजली नेगी, दिव्यानी गुप्ता, मन्ताशा वहाग, वरिशा खलील, जारा
नसीम, ने जलवायु परिवर्तन विषय पर एक नुक्कड़ नाटक कि प्रस्तुति दी जो सराहनीय रहा।
उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ० कुलरंजन सिंह, डॉ० भास्कर अग्रवाल भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेशन मैनेजर शालिनी गुप्ता, कार्यक्रम प्रमुख कस्तूरी
सिंह, आर0जे0 प्रतिमा, आर0जे0 रानी, आर०जे० अभि, दीपक दिक्षित व रेडियो के.जी.एम.यू.गूंज की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button