लखनऊ में बरामद 19 कुंतल पटाखा… नगराम-निगोहां में छापेमारी, अवैध भंडारण पर कार्रवाई

एसीपी मोहनलालगंज के नेतृत्व में नगराम व निगोहां इलाके में पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को निगोहां कस्बा में पटाखा कारोबारियों के तीन घरों में छापे मारे, वहां से से 19 कुंतल पटाखा बरामद किया गया है। तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में एसओ निगोहां अनुज तिवारी व नगराम पुलिस टीम के साथ कस्बे में तीन घरों में छापेमारी की । जहाँ दो घरों से सूतली बम सहित 19 कुंटल से पटाखे बरामद किए गए। पटाखा कारोबारी आबादी के बीच घरों में पटाखों का भंडारण कर रखा है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए लोगों के पास से लाइसेंस नही मिला। पुलिस के मुताबिक आसपास के जिलों से पटाखा लाकर अवैध रूप से घनी आबादी में भंडारण कर रखा था। एसीपी के मुताबिक पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।