उत्तर प्रदेशलखनऊ

बुडापेस्ट में गूंजा यूपी का विकास संदेश… हंगरी में भारतीयों से मिले यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले, ब्रांड एम्बेसडर हैं प्रवासी भारतीय

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को बुडापेस्ट स्थित अमृता शेरगिल सांस्कृतिक केंद्र में हंगरी में रह रहे भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इस मौके पर भारत के राजदूत अंशुमन गौर एवं काउंसिल के चेयरमैन भी मौजूद रहे।

वहां इस दौरान महाना ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के अनुरूप हम सबको एक साथ आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय सहयोग की भावना से कार्य करेंगे, तभी एक परिवार जैसा भाव समाज में स्थापित होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हंगरी में रह रहे भारतीय नागरिकों को इस देश के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता रखनी चाहिए, साथ ही भारत, उसकी संस्कृति और विरासत से भी आत्मिक जुड़ाव बनाए रखना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि विदेशों में रहने वाला भारतीय समुदाय वास्तव में भारत का ब्रांड एम्बेसडर है, जो अपने कर्म, संस्कृति और व्यवहार से भारत की पहचान को विश्व मंच पर और सशक्त बनाता है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button