देशबड़ी खबर

सफेद कुर्ता-काला चश्मा… खुली जीप में सवार होकर नामांकन के लिए जाते दिखे अनंत सिंह, समर्थकों का उमड़ा हुजूम

बिहार में पहले फेज की वोटिंग के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया चल रही है। बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह आज मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज करने के लिए निकले हैं। हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ अनंत सिंह नामांकन के लिए जाते हुए दिखाइ दिए। अनंत सिंह सफेद कुर्ता पहने और काला चश्मा लगाकर एक खुली जीप में सवार दिखे। समर्थकों के नारे के बीच वह जेडीयू के सिंबल से नामांकन दर्ज करने वाले हैं।

छोटे सरकार ने जनता से की थी खास अपील

आज हो रहे नामांकन को लेकर बाहुबली नेता अनंत सिंह के यहां का माहौल ही अलग है। ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने सबके लिए खाने की खास व्यवस्था की है। उनके आवास पर मिठाईयां यानी गुलाब जामुन बन रहे हैं। अनंत सिंह ने अपने समर्थकों से भारी संख्या में नामांकन के दौरान शामिल होने की अपील की थी। नामांकन के दौरान समर्थकों के साथ जेडीयू के बड़े नेता भी मौजूद हैं।

नामांकन में जुटी भारी भीड़

अनंत सिंह के नामांकन के साथ ही बिहार की सियासत में नया दौर शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। उनके समर्थक बाढ़ और मोकामा में भारी संख्या में जुटने की तैयारी में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अनंत सिंह की एंट्री से मोकामा सीट पर मुकाबला रोचक हो जाएगा।

पत्नी की बजाय खुद लड़ रहे चुनाव

बता दें कि अनंत सिंह पांच बार विधायक रहे हैं। उन्होंने 1990, 2000, 2005, 2010 और 2015 में मोकामा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। 2005 और 2010 में अनंत सिंह जेडीयू से जीते, लेकिन 2015 में उन्होंने निर्दलीय होकर चुनाव लड़ा और जीते भी। 2020 के विधानसभा चुनाव में बाहुबली नेता ने पत्नी नीलम देवी को टिकट दिलवाया। अब 2025 के विधानसभा चुनाव में वह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button