सप्ताह भर से जारी तापमान में उतार-चढ़ाव, जल्द शुरू होगी गुलाबी ठंड

तापमान का संकेत है कि मौसम में गुलाबी ठंड जल्द शुरू होगी। सप्ताह भर से तापमान में उतार-चढ़ाव चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट महसूस की जा रही है। यदि मौसम इसी तरह चलता रहा तो उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में ज्यादा परिवर्तन होगा।
नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सात अक्टूबर को अधिकतम तापमान फिर सात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव के बावजूद नमी के कारण दिन में उमस का अहसास लगातार बना हुआ है। बादलों का डेरा अब भी आसमान में यदा कदा दिखाई दे रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव का असर यह है कि ग्रामीण इलाकों की रातें सर्द होने लगी है।
गांव के लोगों कहना है कि भोर अब ठंड बढ़ जाती है। पंखे बंद करने चद्दर ओढ़ना पड़ रहा है। उम्मीद है कि अगले पखवारे भर के भीतर तापमान में और गिरावट होगी। देहात से शहर में भी गुलाबी ठंड का अहसास शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में आसमान में बादल रहेंगे।
कहीं-कही बूदाबांदी हो सकती है। बूंदाबांदी हुई तो तापमान में और गिरावट की संभावना है। मौसम में बदलाव हो सकता है। वही आज के मौसम के हाल की बात की जाये तो अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस हैं।