उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow District Cycling Championship: साइक्लिंग में हार्दिक, आराध्या, सिद्धार्थ, काव्या और कुसुम में जीते स्वर्ण पदक

लखनऊ साइक्लिंग एसोसिएशन की देखरेख में कुड़िया घाट पर जिला साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। हार्दिक मिश्रा, आराध्या बाजपेयी, सिद्धार्थ गुप्ता, काव्या चित्रांश, शौर्य सिंह, मयूर गुप्ता, यश मनराल और कुसुम राठौर ने स्वर्ण पदक जीते। विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र दिए।

समापन समारोह की अध्यक्षता लखनऊ साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी ने की। संचालन एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेई, कोषाध्यक्ष कपिल बाजपेई और प्रमुख साइक्लिंग कोच रोहित विक्रम सिंह ने किया। सचिव अनुराग बाजपेई ने बताया कि विजेता खिलाड़ी आगामी नवंबर में राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चैंपियनशिप के परिणाम

10 वर्ष बालक: हार्दिक मिश्रा और बालिका वर्ग में आराध्या वाजपेई स्वर्ण।

12 वर्ष बालक में सिद्धार्थ गुप्ता और बालिका वर्ग में प्रकृति राठौर स्वर्ण।

14 वर्ष बालिका में काव्या चित्रांश स्वर्ण।

16 वर्ष बालक वर्ग में शौर्य सिंह स्वर्ण, अमन रजत, अक्षत तिवारी रजत।

19 वर्ष एमटीबी साइकिल बालक वर्ग मयूर गुप्ता स्वर्ण।

एलीट पुरुष वर्ग में यश मनराल स्वर्ण, रवि सिंह रजत, शिव शंकर सिंह कांस्य।

एलीट महिला वर्ग में कुसुम राठौर स्वर्ण, रत्ना सेन रजत

प्रोत्साहन रेस संतोष जायसवाल स्वर्ण

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button