उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार से टकराई पिकअप वैन, 9 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। एक पिकअप वैन, जो विसर्जन के लिए जा रही थी, 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे वाहन में करंट दौड़ गया और नौ बच्चे बुरी तरह झुलस गए।

यह घटना लोटन थाना क्षेत्र के ठोठरी बाजार में हुई। मूर्ति विसर्जन के लिए पिकअप वैन पर डीजे सिस्टम और ऊंची सजावट की गई थी। जब वाहन हाईटेंशन तार के नीचे से गुजर रहा था, तार के संपर्क में आने से पूरे वाहन में बिजली का करंट फैल गया।

नौ बच्चों को करंट का झटका

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को लोटन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों की स्थिति अब स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक श्यामधनी और जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

घायल बच्चों के नाम

हादसे में घायल हुए बच्चों के नाम हैं: पवन कुमार कन्नौजिया, मगाने पासवान, पंकज गुप्ता, आदित्य कसौधन, सुधीर पासवान, अंकुश पासवान, अंगद पासवान, सनी गौड़, बबलू पासवान और करमैनी गांव के गोलू पांडेय। स्थानीय लोगों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान ठोठरी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसके विसर्जन के लिए यह जुलूस निकाला गया था।

ग्रामीणों में आक्रोश

इस हादसे के बाद गांववालों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन तारों की ऊंचाई कम होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही को इस त्रासदी का मुख्य कारण बताया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button