देशबड़ी खबर

राहुल गांधी की केंद्र से अपील: लद्दाख में हिंसा-भय की राजनीति बंद हो, बातचीत से समस्या का हल निकले

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र से लद्दाख के लोगों से बातचीत करने का आग्रह किया। उन्होंने सरकार से “बातचीत करने और हिंसा व भय की राजनीति बंद करने” का आह्वान किया। उन्होंने लेह में हुई हालिया हिंसा की निष्पक्ष न्यायिक जाँच की माँग की, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। X पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि गोली लगने से मारे गए लोगों में से एक सैनिक परिवार से था। उन्होंने कहा, “पिता सैनिक, बेटा भी सैनिक – जिनके खून में देशभक्ति दौड़ती है। फिर भी भाजपा सरकार ने देश के वीर सपूत की सिर्फ़ इसलिए गोली मारकर जान ले ली, क्योंकि वह लद्दाख और उसके अधिकारों के लिए खड़ा था। पिता की दर्द भरी आँखें बस एक ही सवाल पूछ रही हैं – क्या आज देश सेवा का यही इनाम है?”

राहुल ने निष्पक्ष न्यायिक जाँच की माँग को आगे बढ़ाते हुए इस मौत को हत्या बताया और कहा, “हमारी माँग है कि लद्दाख में हुई इन हत्याओं की निष्पक्ष न्यायिक जाँच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले। मोदी जी, आपने लद्दाख के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि लद्दाख के लोग “अपने अधिकारों की माँग” कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वे अपने अधिकारों की माँग कर रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं – हिंसा और भय की राजनीति बंद करें।”

इससे पहले, 24 सितंबर को लेह में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जब स्थानीय भाजपा कार्यालय में आग लगा दी गई थी। इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी। दो दिन बाद, जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। उन पर “हिंसा भड़काने” का आरोप लगाया गया है। लद्दाख के लोग केंद्र शासित प्रदेश को संविधान की अनुसूची VI में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। संविधान की इस अनुसूची में अनुच्छेद 244(2) और 275(1) शामिल हैं, जिनमें लिखा है, “असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिज़ोरम राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान।”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button