गर्लफ्रेंड के साथ ट्यूबवेल के कमरे में था बेटा, पिता ने चोर समझकर बुला ली पुलिस, गांववालों के सामने खुला दरवाजा तो..

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने चोर समझकर अपने बेटे और एक किशोरी को नलकूप की कोठरी में बंद कर दिया। जब पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर पिता सहित सभी लोग हैरान रह गए।
कमरे से आ रही थी आवाजें
यह घटना खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार, राधेश्याम नामक व्यक्ति दोपहर में अपने खेत पर पहुंचे। उन्हें अपने नलकूप की कोठरी से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। उन्हें लगा कि कोठरी के अंदर चोर घुसे हुए हैं।
दरवाजा बंद कर गांव वालों और पुलिस को बुलाया
बिना सोचे-समझे उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी और “चोर-चोर” चिल्लाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस के सामने राधेश्याम ने कोठरी का दरवाजा खोला तो अंदर से चोरों की जगह उनका अपना बेटा एक किशोरी के साथ बाहर निकला।
लड़की का पिता भी मौके पर पहुंचा, दरवाजा खुला तो दंग रह गया
यह देखकर राधेश्याम के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसी बीच, खेत के बटाईदार और किशोरी के पिता भी वहां पहुंच गए। अपनी बेटी को इस हालत में देखकर वह आगबबूला हो गए। इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।
दुष्कर्म का लगाया आरोप
थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उसकी बेटी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने राधेश्याम और उनके बेटे के खिलाफ बंधक बनाने और छेड़खानी का मामला भी दर्ज किया है।