उत्तर प्रदेशरायबरेली

राहुल गांधी ने लिखा रेलमंत्री को पत्र, रायबरेली के लिए की ये मांग

रायबरेली (उप्र)। कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों की लंबे समय से लंबित मांग का हवाला देते हुए रायबरेली जंक्शन पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। गांधी ने अपने पत्र में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित किया है कि यह ट्रेन पहले से ही रायबरेली से होकर गुजरती है, और उनके संसदीय क्षेत्र के लोग इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं ताकि राष्ट्रीय राजधानी के लिए उनकी यात्रा आसान हो सके।

उन्होंने रेल मंत्री से रायबरेली जंक्शन पर ट्रेन संख्या 20503/20504 और ट्रेन संख्या 20505/20506 के ठहराव की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया है। तीन सितंबर को लिखे पत्र में गांधी ने लिखा है, “मेरे संसदीय क्षेत्र के लोग बार बार इस ट्रेन के ठहराव की मांग करते रहे हैं खासकर नई दिल्ली की यात्रा को सुगम बनाने के लिए।”

सांसद ने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है और इसे पूरा करने से उनके क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। गांधी के करीबी सहयोगी और अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से बातचीत में पुष्टि की कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर रेल मंत्री को पत्र लिखा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button