उत्तर प्रदेशलखनऊ

ABVP के समर्थन में उतरा समाजवादी छात्र सभा, राजभवन के सामने किया व्यापक प्रदर्शन

लखनऊः बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्याल में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का गुद्दा गहराता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई, समाजवादी छात्र सभा ने आज भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का खुलकर समर्थन किया है। लखनऊ में राजभवन के सामने समाजवादी छात्र सभा ने एबीवीपी के पक्ष में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई भी इस मुद्दे पर एबीवीपी के साथ खड़ी नजर आ रही है।

MUSKAN DIXIT (31)

दरअसल, बाराबंकी में पुलिस की लाठीचार्ज में घायल हुए एबीवीपी छात्रों के समर्थन में सपा के छात्र नेताओं ने लखनऊ में व्यापक प्रदर्शन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही वैचारिक और राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन छात्रों के हक की लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। छात्र नेताओं ने यह भी कहा कि भले ही सरकार एबीवीपी के साथ न दिख रही हो, लेकिन सपा इस संघर्ष में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

MUSKAN DIXIT (32)

बड़ी संख्या में सपा छात्र सभा के कार्यकर्ता राजभवन के पास पहुंचे, जहां उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने सड़क पर लेटकर विरोध जताया। बाद में पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर बसों में भरना शुरू किया। इस बीच, कुछ सपा कार्यकर्ता बसों के ऊपर चढ़ गए, जिन्हें पुलिस ने धक्का देकर नीचे उतार दिया।

MUSKAN DIXIT (33)

विपक्ष का दावा है कि यह मामला उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच टकराव का स्पष्ट उदाहरण है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। सपा नेता फखरुल हसन चांद और कांग्रेस सांसद पुनिया ने घायल एबीवीपी छात्रों से मुलाकात की थी। इन नेताओं की मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी रात में छात्रों से भेंट की।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button