उत्तर प्रदेशबहराइचलखनऊ

बहराइच: विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, बच्चे के साथ नहर में कूदी, जानें पूरा मामला

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी लौकिहा नहर में आज एक महिला अपने बच्चे के साथ कूद गई। काम पर जा रहे दो युवकों ने नदी से निकालकर महिला और बच्चे की जान बचाई। सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत लौकिहा के ग्राम भयापुरवा निवासी साइदा (28) परिवारिक विवाद को लेकर पूर्वी लौकिहा पुल के पास अपने दो बच्चों वालीता (04) तथा खलीसा ढाई वर्ष के साथ गई और छोटी बेटी ख़लीसा के साथ नहर में कूद गई।

इस बीच उसी रास्ते से काम पर जा रहे कोरियनपुरवा निवासी रामचन्दर तथा हरिश्चन्द्र ने नहर में कूदते हुए देखा और नदी में कूदकर दोनों की जान बचा ली। जिसके बाद मां और बेटी को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।

चिकित्साधीक्षक नलिन रजा ने बताया कि उपचार के बाद दोनों की स्थिति अब सामान्य है और खतरे से बाहर हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लौकिहा गौतम गुजराती ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर सुबह महिला नहर में कूदी थी जिसे राहगीरों द्वारा बचा लिया गया है अब मां और बेटी ठीक हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button