जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) 2025: दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल

- अपने 13वें संस्करण के साथ लौट रहा है, 4 सितंबर से दिल्ली में होगा शुभारंभ
कानपुर: दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल कहलाने वाला जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) अपने 13वें संस्करण के साथ लौट आया है। “गुड सिनेमा फॉर एव्रीवन” की अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए, यह फेस्टिवल इस बार भी रजनीगंधा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह महोत्सव 4 सितंबर को दिल्ली से शुरुआत करेगा, 14 शहरों की यात्रा करेगा और 16 नवंबर को मुंबई में भव्य समापन के साथ भारत का सबसे बड़ा और व्यापक सिनेमाई उत्सव बनेगा।
अपनी शुरुआत से ही जागरण फिल्म फेस्टिवल
कहानी कहने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और बेहतरीन सिनेमा का एक अहम मंच रहा है। इस साल फेस्टिवल कई दिग्गज हस्तियों को खास अंदाज़ में श्रद्धांजलि देगा, जिनमें गुरु दत्त की जन्मशताब्दी, शबाना आज़मी के सिनेमा में 50 साल और आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर आयोजित विशेष समारोह शामिल हैं। इसके साथ ही श्याम बेनेगल, मनोज कुमार, शाजी एन. करुण और प्रीतीश नंदी जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस साल के जागरण फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा
इंडस्ट्री के बेहतरीन नामों के साथ रोचक संवाद भी शामिल होंगे। मेंटर्स के रूप में सुभाष घई, खुशबू सुंदर, आदिल हुसैन और ए. श्रीकर प्रसाद फेस्टिवल का मार्गदर्शन करेंगे, जबकि क्यूरेशन की ज़िम्मेदारी श्रीनिवास संथानम, अनुपमा बोस और प्रेमेंद्र मजूमदार के पास होगी। चर्चाओं में शबाना आज़मी, शिल्पा शेट्टी, आर. बाल्की, जयदीप अहलावत, श्रुति महाजन, अमित साध, विनीत कुमार सिंह और कई अन्य चर्चित नाम शामिल होंगे।
जागरण फिल्म फेस्टिवल इस साल दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, रांची, पटना, हिसार, लुधियाना, गोरखपुर, देहरादून और मुंबई जैसे 14 शहरों में आयोजित होगा। हर शहर में विशेष प्रीमियर, रेट्रोस्पेक्टिव, मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सेशंस आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नामचीन फिल्ममेकर्स, कलाकार और कहानीकार शिरकत करेंगे।
जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी और ब्रांड डेवलपमेंट, बसंत राठौर ने कहा, “जागरण फिल्म फेस्टिवल भारत की सबसे समावेशी और व्यापक सांस्कृतिक गतिविधियों में से एक बन चुका है। यह भारतीय सिनेमा की विरासत का जश्न मनाते हुए साहसी और वैश्विक कथाओं को भी अपनाता है। हर संस्करण के साथ हम यह विश्वास दोहराते हैं कि सिनेमा में सोच को जगाने, बदलाव को प्रेरित करने और सांस्कृतिक पुल बनाने की ताकत होती है। JFF 2025 इस विरासत को और आगे ले जाएगा—बोल्ड आवाज़ों, कालजयी कहानियों और नई दृष्टियों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करते हुए। दैनिक जागरण में हमारा उद्देश्य हमेशा से जागरूकता और जुड़ाव को बढ़ावा देना रहा है, और JFF के माध्यम से हम ऐसी कहानियों को प्रोत्साहित करते हैं जो हर पीढ़ी, हर क्षेत्र और हर शैली के दर्शकों से जुड़ती हैं।”