फेसबुकिया प्यार, शादी और फिर धोखा! मां-बाप को भी नहीं बताया, अब टूटा दुखों का पहाड़

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से प्यार, शादी और धोखे का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फेसबुक के जरिए एक युवक और युवती की दोस्ती हुई। इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ-साथ जीने की कसमें खाईं। युवक ने हमेशा युवती का साथ देने का वादा किया। इसके बाद युवती घर से भागकर अपने इस प्रेमी से शादी रचा ली।
दोनों ने कानपुर के मंदिर में शादी रचाकर गृहस्थी बसा ली। लेकिन वो सारे वादे और कसमें धरे के धरे तब रह गए, जब सिर्फ पांच महीने में ही प्रेमी से पति बना युवक, युवती को छोड़कर फरार हो गया। अब परेशान युवती मदद के लिए दर-दर भटक रही है और पति को खोजने की गुहार लगा रही है।
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?
यह घटना कन्नौज के तिर्वा और इंदरगढ़ थाना क्षेत्रों से जुड़ी हुई है। तिर्वा थाना क्षेत्र की युवती की दोस्ती फेसबुक पर इंदरगढ़ के कनकपुर गांव के रहने वाले कृष्णा नायक नाम के एक युवक से हुई। दोनों की बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कृष्णा ने युवती को शादी के रंगीन सपने दिखाए और उसे घर से भागने के लिए राजी कर लिया।
युवती ने अपने माता-पिता को बिना बताए घर छोड़ दिया और कृष्णा के साथ चली गई। दोनों ने कानपुर के एक मंदिर में शादी कर ली और साथ रहने लगे। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पांच महीने बाद अचानक कृष्णा अपनी पत्नी को घर में अकेला छोड़कर फरार हो गया।
पति के अचानक गायब हो जाने से युवती पूरी तरह टूट गई है। उसने कृष्णा को कानपुर में हर जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो वह वापस कन्नौज पहुंची। दुखद बात यह है कि अब युवती को उसके परिवार वालों ने भी अपनाने से इंकार कर दिया। वह पूरी तरह अकेली पड़ गई है, न उसके पास पति है और न ही परिवार का सहारा।
पुलिस से लगाई मदद की गुहार
निराश और परेशान युवती, कन्नौज के एसपी ऑफिस में अपनी आपबीती सुनाई और पति को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है। रोती-बिलखती युवती पति के नहीं मिलने पर आत्महत्या की बात कर रही है।