उत्तर प्रदेशलखनऊ

UP के लिए केंद्र से मंगाई गई 268 रैक यूरिया: कृषि मंत्री बोले, नहीं होगी उर्वरकों की कमी

उर्वरक की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के लिए केंद्र से 268 रैक यूरिया मंगाई है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में उर्वरकों की कमी नहीं होने दी जाएगी। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों को खरीफ सीजन की बुवाई और रोपाई के बाद फसल संस्तुति के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में है। बीते दिन तक केंद्र सरकार की ओर से 268 यूरिया उर्वरक रैक भेजी गई है, जिनमें से 223 रैक प्राप्त हो चुकी है।

शेष 45 रैक रास्ते में हैं, जो अगले तीन से चार दिन में उपलब्ध हो जाएंगी। कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों की दैनिक खपत के अनुरूप प्रतिदिन 10 से 12 रैक प्रदेश में भेजी जा रही हैं। इनमें अयोध्या, जौनपुर, गोंडा, प्रयागराज, बाराबंकी, रायबरेली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बलरामपुर, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, मिर्जापुर व वाराणसी समेत अन्य जिले शामिल हैं।

कृषि क्षेत्र में हो रहा तेजी से विकास

प्रदेश में कृषि क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को इस सिलसिले में आंकड़े जारी किए गए। कहा गया है कि वर्ष 2016-17 में कृषि क्षेत्र की विकास दर 8.8 प्रतिशत थी, जबकि वर्ष 2024-25 में विकास दर 15.7 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश के 161 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर वर्ष 2024-25 में कुल 737.20 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ जो राष्ट्रीय स्तर पर 20.89 प्रतिशत का योगदान है।

इसी प्रकार प्रदेश मे कृषि फसलों के आच्छादन, उत्पादन व उत्पादकता में भी अद्वितीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-17 में चावल का उत्पादन 144.70 लाख मीट्रक टन से बढ़कर अब वर्ष 2024-25 में कुल 212.25 मीट्रिक टन हुआ है। वर्ष 2016-17 में गेहूं का उत्पादन 349.71 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर अब वर्ष 2024-25 में कुल 414.39 मीट्रिक टन, वर्ष 2016-17 में दलहन का उत्पादन 23.90 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर अब कुल 36.30 लाख मीट्रिक टन व तिलहन का उत्पादन 12.40 लाख मीट्रिक टन से बढ़ कर अब वर्ष 2024-25 में कुल 30.80 मीट्रिक टन हुआ है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button