उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाढ़-बारिश से डूबी गन्ने की फसल बचाने में जुटी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर कीट प्रबंध व बचाव में विभाग ने कसी कमर

बाढ़-बारिश से डूबे गन्ना की फसल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना विकास विभाग ने कीट प्रबंध व बचाव शुरू कर दिया है। अबतक 329 ड्रोन लगाकर गन्ने की 24218 हेक्टेयर फसल में कीटनाशक का छिड़काव किया है।

मुख्यालय स्तर से सभी परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्तों, जिला गन्ना अधिकारियों, चीनी मिल के प्रबंधकों को प्रतिदिन फील्ड में भ्रमण करने, रोग व कीट से प्रभावित गन्ना फसल के बचाव के लिए किसानों से संवाद स्थापित करने को कहा गया है।

इसके साथ ही ड्रोन से आवश्यक दवाओं का छिड़काव व नियंत्रण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। गन्ना विकास विभाग के मुताबिक 329 ड्रोन का उपयोग कर लगभग 24218 हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल में दवाओं का छिड़काव कार्य किया जा चुका है।

लगातार भारी वर्षा से जलमग्नता के कारण कई क्षेत्रों में गन्ना फसल प्रभावित हुई है, जिससे गन्ने के पौधों की जड़ों में सड़न, कीट व रोग का प्रभाव तथा जंगली जानवरों के कारण जानमाल की क्षति बढ़ गई है। वर्तमान में चीनी मिलें किसानों को रोग व कीट से बचाव के लिए लाइट ट्रैप मशीनें भी उपलब्ध करा रहीं हैं।

विभाग ने किसानों को सुझाव दिया है कि बाढ़ क्षेत्रों में गन्ना फसल को सफेद मक्खी, पोक्का बोइंग, जड़ बेधक, चोटी बेधक, रेड रॉट एवं हानिकारक कीटों से बचाव के लिए वैज्ञानिकों द्वारा संस्तुत कीटनाशकों का समय से छिड़काव करें।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button