बड़ी खबरविदेश

ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में नया अमेरिकी राजदूत किया नियुक्त, जानें हैं कौन, क्या निभाएंगे भूमिका?

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विश्वसनीय सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका का अगला राजदूत नामित किया है। 38 वर्षीय गोर वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, “सर्जियो मेरे लंबे समय से मित्र और सहयोगी रहे हैं। मुझे उन्हें भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित करते हुए बेहद खुशी हो रही है।”

ट्रंप ने यह भी बताया कि गोर दक्षिण और मध्य एशिया के मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक शुल्कों को लेकर तनाव बना हुआ है। ट्रंप ने गोर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में व्हाइट हाउस ने रिकॉर्ड समय में संघीय विभागों में करीब 4,000 कर्मचारियों की नियुक्ति की है, जिससे 95 प्रतिशत से अधिक पदों को भरा जा चुका है।

ट्रंप ने कहा, “दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र में मेरे एजेंडे को लागू करने के लिए मुझे एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जिस पर मैं पूर्ण भरोसा कर सकूं। सर्जियो इस भूमिका के लिए उपयुक्त हैं।” गोर तब तक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, जब तक उनकी नियुक्ति को सीनेट से मंजूरी नहीं मिल जाती। गोर पूर्व राजदूत एरिक गार्सेटी का स्थान लेंगे, जिन्होंने मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी थी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button