
नई दिल्लीः गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की घटना में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद बीपीटीपी थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
क्या थी घटना?
गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में एल्विश यादव के घर पर कुछ दिन पहले बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने करीब दो दर्जन गोलियां चलाई थीं। उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। उनके घर की देखभाल करने वाला कर्मचारी गोलीबारी शुरू होते ही डरकर घर के अंदर भाग गया और उसने तुरंत एल्विश के पिता, राम अवतार को इसकी सूचना दी।
राम अवतार ने बताया कि हमलावरों ने तेजी से गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए। घटना के समय तीन हमलावर बाइक पर आए थे, जिनमें से एक हमलावर बाइक से कुछ दूरी पहले उतर गया था, जबकि दो अन्य ने गोलीबारी की। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बिग बॉस के बाद चर्चा में आए एल्विश यादव का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
एल्विश यादव के घर की दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। हमलावर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गए थे। पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर कब्जे में ले लिए थे। घटना के बाद एल्विश के घर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।