मां और बेटा मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, पुलिस से बचने के लिए लगाया था गजब का दिमाग

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पुलिस इन दिनों ऑपरेशन शक्ति चला रही है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत पुलिस शहर में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डों पर लगातार छापा मार रही है। इसी ऑपरेशन के तहत नागपुर पुलिस ने नागपुर की हुडकेश्वर इलाके में छापा मारा और सेक्स रैकेट चलाने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान जिन लड़कियों को जबरन रैकेट में धकेला गया था उन्हें मुक्त कराया गया है।
पुलिस से बचने का क्या था तरीका?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुनीता विकास कांबले और बेटे यश विकास कांबले ने आरटीओ विभाग का निजी काम करने के नाम पर पिछले छह महीने से एक घर किराए पर लिया था और वहीं से देह व्यापार का अड्डा चला रहे थे। तभी नागपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हुडकेश्वर लेआउट के एक मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है और पैसो के लालच में युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।
पुलिस ने लगाया गजब का दिमाग
सूचना के आधार पर पुलिस ने एक नकली ग्राहक बनाकर इस घर में भेजा और एक युवती का ऑनलाइन सौदा हुआ और एडवांस के तौर पर 1,000 रुपये में दिए गए। सौदा तय होते ही पुलिस ने छापा मारकर मां-बेटे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
कैसे होता था सौदा?
पुलिस की ओर से इस पूरी कार्रवाई के दौरान छत्तीसगढ़ की रहने वाली 27 वर्षीय एक युवती को भी छुड़ाया गया। जानकारी के मुताबिक, इस युवती को पैसों का लालच देकर नागपुर बुलाया गया था। जांच में सामने आया है कि आरोपी केवल प्रीमियम ग्राहकों को ही लड़कियां उपलब्ध कराते थे। आरोपी लोगों को व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर सौदा पक्का करते थे।