
बिहार में चुनाव से पहले ED बड़ी कार्रवाई कर रही है। बिहार में इस वक्त केंद्रीय जांच एजेंसी ED उस महिला मुखिया के घर पर छापेमारी कर रही है जो अपने कार्यों को लेकर चर्चा में रहती है और कई बड़े अवार्ड से सम्मानित भी हो चुकी है। इतना ही नहीं उस महिला मुखिया को राष्ट्रपति से भी सम्मान मिल चुका है। ED मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के बिशनपुरा बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता देवी के आवास पर वो छापेमारी कर रही है।
घर पर मौजूद दस्तावेज की जांच
ED जो छापेमारी कर रही है वो आय से अधिक संपत्ति के संबंध में है और इस जांच में ED महिला मुखिया के घर पर मौजूद सभी दस्तावेज, बैंक के खाते, प्रॉपर्टी डीड और दूसरे वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है। आपको बता दें कि बबीता देवी वो महिला मुखिया है जो राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध शराब से कमाए धन के मामले में यह छापेमारी चल रही है। मुखिया के पति बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। ऐसी भी बताया जा रहा है कि ED की टीम वारंट लेकर उनके घर पहुंची है और जांच कर रही है। आपको बता दें कि ED की टीम ने बबलू मिश्रा और उनके भाई से भी पूछताछ की है।
अवैध शराब के मामले में भी कार्रवाई
आपको बताते चलें कि ED अवैध शराब की तस्करी के मामले में भी कार्रवाई कर रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर के अलावा गुरुग्राम, नाहरलागुन, नामसाई और रांची में 7 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ED की ये कार्रवाई PMLA के तहत की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई मुख्य सरगना सुनील भारद्वाज के करीबी लोगों पर की जा रही है।