उत्तर प्रदेशएटाबड़ी खबर

खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे एटा के 11 श्रद्धालुओं की मौत! जयपुर में चल रहा 12 लोगों का इलाज

एटा : उत्तर प्रदेश के जिला एटा से राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की पिकअप हादसे का शिकार हो गई। इस भयानक दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 7 बच्चे भी शामिल हैं। 12 श्रद्धालु घायल हैं। दुर्घटना की खबर असरौली गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। मृतकों के परिजन, नाते-रिश्तेदार और ग्रामीण सब बिलखने लगे। डीएम प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी पराजकुमार सिंह, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश के अलावा तमाम उच्चाधिकारी गांव पहुंचे। डीएम ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल, दौसा जिला प्रशासन के संपर्क में हैं। और एक टीम राजस्थान भेजी गई है।

एटा के असरौली गांव से 42 श्रद्धालुओं का जत्था दो पिकअप में सवार होकर खाटू श्याम के दर्शन के लिए गया था। दर्शन करके ये श्रद्धालु वापस एटा लौट रहे थे। इस दौरान दौसा जिले में सड़क हादसा हो गया। इसमें 7 बच्चे और चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जयपुर में उनका इलाज चल रहा है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक दौसा के बैसई इलाके में ये एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप एक कंटेंनर में पीछे से टकरा गई। माना जा रहा है कि ड्राई को नींद की छपकी आ गई थी। इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई।

इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। उधर, एटा के असरौली गांव में मौतम है। मृतकों में 9 लोग असरौली गांव के थे और दो पड़ोस के गांव के रिश्तेदार थे। गांव में मातम पसरा है और इस हादसे की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण भी असरौली के गम में शामिल होने पहुंच रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button