उत्तर प्रदेशलखनऊ

“नीतीश कुमार को सीएम नहीं, PM बनाना चाहते हैं’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बिहार में हम लालू यादव के साथ

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने बिहार की राजनीति और नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘बिहार में हम लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ हैं। नीतीश कुमार को चेहरा बनाकर चुनाव  लड़ेंगे लेकिन सीएम नहीं बनाएंगे, हम तो नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहते हैं।’

बिहार में मतदाता सूची मसले पर कही ये बात

बिहार में मतदाता सूची मसले पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी चुनाव में इससे बड़ा घपला बीजेपी करेगी। जाना तो सबको है।’

कावंड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे

अखिलेश ने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो कावंड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे, किसी भी दुकानवाले को परेशानी नहीं होगी। मेले हमें और आपको जोड़ते हैं। बीजेपी किसी की खुशी नहीं देख सकती।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे बनाए शिल्पग्राम में आम लूट हो गई, आम के पैकेट बना देते। मैनेजमेंट और सिस्टम की कमी है। सरकार को आम देने थे तो पैकेट बनाकर देने चाहिए। गरीबों का मजाक बनाने के लिए लूट कराई गई। हमारे बनाए शिल्पग्राम को बदनाम करने के लिए लूट कराई गई।’

मथुरा-वृंदावन को लेकर कही ये बात

अखिलेश ने कहा, ‘मथुरा-वृंदावन में करीब पांच हजार मंदिर हैं। अगर वाराणसी की तरह मंदिर गिरा दिए तो हमारी तो आस्था है। लोग कुंज गलियों को देखने आते हैं। यहां कॉरिडोर बनाने वाले वेनिस को देखें।

सड़क चौड़ी करने से कुछ नहीं होगा, मैनेजमेंट होना चाहिए। बीजेपी की नजर जमीनों पर है। मथुरा-वृंदावन बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगा। आस्था को व्यापार ना बनाएं। यूपी में OCM का मतलब है आउटगोइंग सीएम और FCM का मतलब है फ्यूचर सीएम।

धीरेंद्र शास्त्री पर कही ये बात

अखिलेश ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘सच्चा रास्ता ही धर्म का रास्ता है। यही सनातन का रास्ता है। सिर्फ कपड़े बदलने से कोई योगी नहीं बन जाता। जनता 2027 विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button