उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशबड़ी खबरलखनऊ

यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका से बाबू ने की छेड़छाड़, परिवार को मारने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल

लखनऊ, यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका ने कॉलेज में तैनात बाबू पर छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी तीन साल से परेशान कर रहा है। विरोध पर आरोपी ने घर में आग लगाकर परिवार की हत्या की धमकी दी। शिकायत करने पर प्रबंधन ने भी सुनवाई नहीं की। आजिज आकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। जिसके बाद चौक पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि आरोपी बाबू संजीव कुमार सक्सेना के खिलाफ उसने वर्ष 2023 में प्रधानाचार्य से शिकायत की थी। कुछ समय वह शांत रहा, इसके बाद 2024 में फिर से छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद संजीव ने कॉलेज के एक महिला कर्मचारी के जरिए उसे घर बुलाया। वहां पहुंची तो महिला कर्मचारी घर से निकलकर चली गई। संजीव ने छेड़छाड़ करते हुए धमकाया। बदनाम करने की बात कहकर अपने घर बुलाया। इंकार पर सीसी फुटेज वायरल करने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगा।

लोकलाज के कारण पीड़िता ने कहीं शिकायत नहीं की। इसपर आरोपी कॉल कर अभद्रता करने लगा। पीड़िता ने बताया कि संजीव की शिकायत लेकर वह 17 अप्रैल को वह उसके घर पहुंची। संजीव की पत्नी और परिजन से शिकायत की। गुस्से में संजीव ने स्कूटी की चाभी निकाल ली। मोबाइल छीनते हुए जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी थी। पीड़िता ने 1090 और कॉलेज में दोबारा शिकायत की। 10 मई को आरोपी की पत्नी ने धमकी भरे मेल किए। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा था। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी संजीव के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button