देशबड़ी खबर

अमरेली में प्लेन हुआ क्रैश, रिहाइशी इलाके में गिरा मलबा, पायलट की दर्दनाक मौत

गुजरात: अमरेली के गिरिया रोड स्थित रिहायशी इलाके में एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर के प्लेन में हवा में ही अचानक आग लग गई और प्लेन का मलबा दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहायशी इलाके में जा गिरा। हादसे में पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान में आग लग गई और उसके बाद  तेज विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

अमरेली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेन में एक ही पायलट सवार था, जिसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह प्लेन एक निजी कंपनी का था, जो प्लेन पायलटों के ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मृतक पायलट का नाम अनिकेत महाजन बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले महीने मेहसाणा में एयरफोर्स का जगुआर एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। तब उस प्लेन ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी और तब उस हादसे में भी एक पायलट की मौत हो और एक गंभीर रुप से घायल हो गया था।

मध्य प्रदेश में भी हुआ था हादसा

उससे पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भी इसी साल 6 फरवरी को एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हुआ था। उस प्लेन में दो पायलट सवार थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया था और बाल बाल बच गए ते। उस प्लेन में जो पायलट सवार थे उनका नाम विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला सवार है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button