उत्तर प्रदेशबड़ी खबररायबरेली

ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटी में दे दनादन, गार्ड और रेजिडेंट के बीच मारपीट

ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के एक पॉश सोसाइटी में एंट्री करने को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। गार्ड और रेजिडेंट के बीच जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार, बिसरख थाना क्षेत्र के अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में बिना स्टीकर की गाड़ी जाने से गार्ड ने मना किया तो रेजिडेंट भड़क गया और दोनों के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि रेजिडेंट्स ने गार्ड्स की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

वीडियो में निवासियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई, डंडे लहराना और एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। घटना के बाद सोसायटी के सुरक्षा प्रभारी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसमें शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की जाएगी।

दरअसल, सुरक्षा गार्ड का कहना था कि बिना एंट्री स्टिकर के गाड़ी को सोसाइटी के अंदर ले जाने पर मना है। इस पर वाहन चालक का गार्ड के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि वाहन चालक के साथ रहने वाले सोसाइटी के कुछ लोग लाठी-डंडे से गार्ड की पिटाई कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक अन्य जगह पर हुई गोलीबारी

वहीं, ग्रेटर नोएडा में दो समूहों के बीच झड़प की एक अलग घटना में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के प्रभारी विपिन कुमार ने मीडिया को बताया कि 300 बीघा जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें नीरज शर्मा 77 प्रतिशत हिस्सेदार हैं, उनके भाई भरत शर्मा के पास 18 प्रतिशत और कुशल राठी के पास 5 प्रतिशत हिस्सेदार हैं। रविवार रात को भरत और नीरज के बीच झगड़ा हुआ और दोनों अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं। हालांकि, गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button