उत्तर प्रदेशलखनऊ

“क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन” में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को मुखरता से उठाया

  • रविन्द्रालय तिराहे पर बंद रास्ते को खोलने की व्यापारियों ने मांग की ,यातायात जाम एवं अस्थायी अतिक्रमण का मुद्दा भी क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन में उठा
  • चाबाग मार्केट में स्ट्रीट्लाईट एवं सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की व्यापारियों ने मांग की
  • फुट ओवरब्रिज पर बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ आए दिन होने वाली अपराधिक घटनाओं को भी व्यापारियों ने सम्मेलन में उठाया
  • चारबाग के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल हर स्तर पर प्रयास करेगा:संजय गुप्ता
  • चारबाग के व्यापारियों की समस्याओं को समाधान के लिए जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री के सामने रखेगा आदर्श व्यापार मंडल
  • क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन एवं गठन बैठक में पान दरीबा, एपीसेन रोड, मुवैया, लोकमान्यगंज ,सब्जी मंडी, विजयनगर ,दूध मंडी, गुरु नानक मार्केट के व्यापारी हुए शामिल
  • उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल, चारबाग इकाई के पुनर्गठन के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

लखनऊ। शुक्रवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान मे चारबाग स्थित एक रेस्टोरेंट के बैंक्वेट हॉल में क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन एवं पुनर्गठन बैठक का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन एवं पुनर्गठन बैठक में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे। क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन एवं पुनर्गठन बैठक में पान दरीबा, एपीसेन रोड, मवैया, लोकमान्यगंज, सब्जी मंडी, विजयनगर, दूध मंडी, गुरु नानक मार्केट के व्यापारी शामिल हुए।

“क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन” में चारबाग के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को मुखरता से उठाया चारबाग के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के सामने रविन्द्रालय तिराहे पर बंद रास्ते को खुलवाने की मांग की तथा यातायात जाम एवं अस्थायी अतिक्रमण का मुद्दा भी क्षेत्रीय व्यापारी सम्मेलन में उठाए व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा रवींद्रालय तिराहे का रास्ता बंद किए जाने एवं अस्थायी अतिक्रमण से व्यापारियों के सामने बहुत समस्या आ गई है।

चारबाग मार्केट में स्ट्रीट्लाईट एवं सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की भी व्यापारियों सम्मेलन में मांग की तथा फुट ओवरब्रिज पर बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ आए दिन होने वाली अपराधिक घटनाओं को भी व्यापारियों ने सम्मेलन में उठाया। इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा चारबाग के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल हर स्तर पर प्रयास करेगा। तथा जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं सरकार के लखनऊ के प्रभारी मंत्री से मिलकर चारबाग की समस्याओं का समाधान कराएगा।

उन्होंने कहा चारबाग मार्केट लखनऊ का आइना है।इसको व्यवस्थित होना अति आवश्यक है इसका संदेश पूरे प्रदेश में जाता है। इस अवसर पर आयोजित पुनर्गठन बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की चारबाग इकाई के पुनर्गठन के लिए पन्द्रह सदस्यीय प्रभारी कमेटी का भी गठन किया गया।

चारबाग इकाई की कार्यकारिणी के पुनर्गठन के लिए गठित प्रभारी कमेटी में हर्ष पाल सिंह को प्रभारी एवं सह प्रभारी के रूप में प्रकाश चौरसिया, अमनदीप चावला, वक़ार अहमद, सतवंत वीर सिंह, काके, गुरुबचन सिंह राजा ,अंकुर अग्रवाल, हिमांशु चौबे, कमल खुल्लर, हिमांशु अग्रवाल, हर्षदीप सिंह, गुरदीप सिंह, अभय मिश्रा ,अभिनव चौबे, अनिल सचान को नामित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रभारी कमेटी को पन्द्रह दिन में सभी बाज़ारों में संपर्क करके सभी बाजारों से पांच पांच पदाधिकारियों को लेकर 50 नए पदाधिकारियों को जोड़ते हुए चारबाग की कार्यकारिणी के गठन के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चड्ढा, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सतबीरसिंह आनंद, आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ के महामंत्री मोहित कपूर, प्रदेश मंत्री संदीप सिंह गौर, लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, ट्रांस गोमती प्रभारीमनीष पाण्डेय, लखनऊ उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह सचदेवा, हर्षपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह बग्गा आदि मौजूद रहे तथा सम्मेलन को संबोधित किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button