देशबड़ी खबर

दिल्ली में ‘रोलर कोस्टर’ से गिरकर युवती की मौत, मंगेतर ने बताया क्या हुआ था

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में स्थित एक अम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) में ‘रोलर कोस्टर’ की सवारी के दौरान कथित तौर पर गिर जाने से 24 साल की एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झूले से गिरने से जिस महिला की मौत हुई उसकी पहचान प्रियंका के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान दिख रहे थे इनमें कान से खून बहना, दाहिने व बाएं पैर पर घाव शामिल थे।

‘युवती को गंभीर चोट पहुंची थी’

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियंका के दोस्त निखिल ने उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कापसहेड़ा पुलिस थाने में घटना के बारे में सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद एक जांच अधिकारी ने अस्पताल जाकर मेडिकल रिपोर्ट ली। अधिकारी ने बताया,‘युवती को गंभीर चोट पहुंची थी। उसके कान और नाक से खून बह रहा था, दाहिने और बाएं पैर पर चोट का घाव तथा दाहिने हाथ और बाएं घुटने पर कई खरोंच पहुंची थी।’

‘स्टैंड टूटने के कारण गिर गईं प्रियंका’

अधिकारी ने बताया कि निखिल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह और प्रियंका ‘Fun and Food Village’ गए थे और गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे वे रोलर कोस्टर पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि झूलने के दौरान प्रियंका कथित तौर पर स्टैंड टूट जाने के कारण गिर गईं। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत और शुरुआती जांच के आधार पर BNS की धाराओं 289 और 106 के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

‘अगले साल फरवरी में होनी थी शादी’

पुलिस ने बताया कि यह घटना कैसे हुई और इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है। उसने बताया कि चाणक्यपुरी की रहने वाली प्रियंका नोएडा के सेक्टर 3 स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में मैनेजर के पद पर काम कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि प्रियंका के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक भाई और एक बहन है। प्रियंका के भाई मोहित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की सगाई फरवरी में नजफगढ़ के निखिल से हुई थी और अगले साल फरवरी में उनकी शादी होनी थी।

‘निखिल ने किया था प्रियंका को फोन’

मोहित ने पुलिस को बताया कि निखिल ने गुरुवार दोपहर को प्रियंका को फोन करके अम्यूजमेंट पार्क घूमने चलने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि वे दोपहर करीब एक बजे कापसहेड़ा के ‘फन एंड फूड विलेज’ अम्यूजमेंट पार्क पहुंचे थे और वहां वे रोलर कोस्टर पर झूल रहे थे। मोहित ने अम्यूजमेंट पार्क के अधिकारियों पर सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। ‘फन एंड फूड विलेज’ अम्यूजमेंट पार्क ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (भाषा)

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button