उत्तर प्रदेशलखनऊ

धूमधाम से मनी अष्टमी, लक्ष्मणनगरी में रामनवमी की तैयारी

नवरात्रि व्रत धारियों ने रखा उपवास, दुर्गा उपासना से दिन की शुरूआत

  • शनिवार को रही अष्टमी, देवी मंदिरों में तड़के से ही जुटी भक्तों की भीड़
  • रविवार को रामनवमी, राजधानी में लगे भव्य पांडाल, फहराये भगवा पताका

लखनऊ। इस सप्ताह के अंत में शनिवार को पहले नवरात्रि पर्व की अष्टमी तिथि पड़ गई तो वहीं दूसरे दिन रविवार को रामनवमी का पावन पर्व पड़ा रहा है तो ऐसे में बडेÞ ही जोर-शोर में लक्ष्मणनगरी में इस त्यौहार की तैयारी चल रही है। सुबह से ही घरों, बालकनियों, चौक-चौराहों, कॉलोनियों और धार्मिक स्थलों के बाहर देवी गीतों के मधुर स्वर सुनाई देने लगे।

साथ ही सूर्योदय के साथ ही शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों, जैसे चौक की बड़ी काली मंदिर, कैसरबाग घसियारी मंडी की महाकाली देवी, बीकेटी की चंद्रिका देवी मंदिर, राजाजीपुरम की संकटा माता मंदिर के अलावा सभी ऐसे मंदिरों में भक्तों का रेला दिखाई देने लगा। मंदिरों में दर्शन-पूजन, भजन कीर्तन और हवन आदि करने के बाद नवरात्रि व्रत धारियों ने अष्टमी का उपवास रखा और फलाहार आदि के साथ व्रत का अनुपालन किया।

वहीं दूसरी ओर रामनवमी पर्व को लेकर मंदिरों को पहले से ही भव्यता के साथ सजाने-संवारने की तैयारियां चल रहीं जबकि अधिकांश लोग अपने छतों की मुंडेरों पर श्रीराम चित्र आधारित भगवा पताका फहराकर अपने अटूट भक्ति भाव का प्रदर्शन किया। बाजारों में काफी चहल पहल देखने को मिली, खासकर फल फूल, मिठाई, किराना मेवा आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की चहलकदमी अन्य दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक देखने को मिली।

शहर के मंदिरों में अनुष्ठानों का श्रीगणेश…!
पर्यटन मंत्री ने बताया कि लखनऊ में भुइयन देवी मंदिर, आलमबाग, भूतनाथ मंदिर इंदिरानगर, मां चंद्रिकादेवी मंदिर बक्शी का तालाब,  मां दुर्गा मंदिर, रकाबगंज, मां बड़ी काली जी मंदिर चौक, मां शीतला देवी मंदिर, मेहंदीगंज, मां संकटादेवी मंदिर, चौक, मां संतोषी माता मंदिर, गणेशगंज, मां संदोहन मंदिर चौपटिया, मौनी बाबा मंदिर चंदर नगर, संतोषी माता मंदिर चौक, हनुमंत धाम, क्लार्क अवध के पीछे सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ और देवी गायन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button