उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबाराबंकीलखनऊ

बाराबंकी के डिस्ट्रिक्ट जज पंकज कुमार सिंह का सुबह हार्ट अटैक से निधन, 30 जून को था रिटायरमेंट

बाराबंकी। बाराबंकी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह का आज सुबह करीब 3 बजे हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। 8 जुलाई 2024 से जिला जज बाराबंकी के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे करीब 60 वर्षीय जिला जज पंकज सिंह आगामी 30 जून 2025 को रिटायर होने वाले थे।

उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने कहा कि न्यायपालिका में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो अपने कार्यों से एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं। जिला जज पंकज सिंह उन्हीं में से एक थे। न्याय के प्रति उनका समर्पण, वादकारियों और अधिवक्ताओं के प्रति संवेदनशीलता और निष्पक्ष फैसलों की प्रतिबद्धता ने उन्हें एक न्यायाधीश से बढ़कर, एक लोकप्रिय और प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया था।

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप कुमार यादव ने कहा कि इतने सालों की प्रैक्टिस में ऐसे न्यायाधीश बहुत कम देखे, जो न्याय की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाकर काम करे। वह हमेशा त्वरित न्याय देने में अग्रणी रहे और सभी के लिए सुलभ थे। वे केवल एक कुशल न्यायाधीश ही नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान भी थे जिनके पास कोई भी वकील, वादकारी या कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपनी बात रख सकता था।

उनके दरवाजे न्याय की तलाश में आने वाले हर व्यक्ति के लिए खुले रहते थे। जिला जज के निधन की सूचना मिलने के बाद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह, सुरेश गौतम, कौशल किशोर त्रिपाठी, डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी दिनेश कुमार सिंह और एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button