उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीबड़ी खबरलखनऊ

Golf Tournament: सिद्धार्थ आहूजा बने इंडियन ऑयल कैप्टंस कप के ओवरऑल विनर, जिता खिताब

लखनऊ। लखनऊ गोल्फ क्लब में इंडियन ऑयल कैप्टंस कप के लिए खेले गए गोल्फ टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सिद्धार्थ आहूजा ओवरऑल विनर बने। नियरेस्ट टू पिन, स्ट्रांगेस्ट ड्राइव और लांगेस्ट ड्राइव का खिताब संजीव जगत टंडन, अजीत सिंह और प्रभजोत सिंह को मिला। सब जूनियर वर्ग में कर्मन्य दत्त तिवारी विजेता और एलाक्षी धवन राठौड़ उपविजेता रहे। जूनियर्स में वेदांत खंडेलवाल विजेता और प्रणय भंडारी उपविजेता बने।

महिला वर्ग में डॉ. सृष्टि धवन राठौड़ विजेता बनी। दीपा वत्स उपजेता रही। सीनियर वेटरन वर्ग में राजेश नारायण और जस्टिस केएस राखरा विजेता और उपविजेता रहे। वेटरन वर्ग में टीपी पाठक विजेता बने। डॉ. सुधीर कपूर उपविजेता बने।

हैंडीकैप कैटेगिरी में 15-18 में केसी जोशी ने जीत दर्ज की। इंद्र लाल पाण्डेय उपजेता रहे। 10-14 में दीपक कुमार विजेता और रजनीश सेठी उपविजेता बने। 0-9 में आरएस नंदा और दिविज नारायण संयुक्त रूप से विजेता बने। जोहेब सिद्दीकी रनर अप रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button