उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

‘महाकुंभ ने आस्था को आर्थिक वृद्धि से जोड़ा, अयोध्या और काशी दोनों को हुआ फायदा’, विधानसभा में बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  महाकुंभ के सफल आयोजन और विधानसभा में पेश हुए बजट पर अपनी बात रखी है। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ने आस्था को आर्थिक वृद्धि से जोड़ा है। महाकुंभ से अयोध्या और काशी दोनों को फायदा हुआ है। इसके साथ ही सीएम योगी विपक्ष के नेताओं पर भी जमकर बरसे।

विपक्ष पर भी बरसे सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष ने महाकुंभ को लेकर नकारत्मक खबरें फैलाई हैं। सीएम ने कहा, ‘विपक्ष के लोग वोटबैंक देखते हैं, हमलोग आस्था देखते हैं।’ शिवपाल यादव के महाकुंभ न जाने पर सीएम योगी ने चुटकी ली है। सीएम योगी ने कहा, ‘शिवपाल जी पुण्य पाने से चूक गए।’

किसी ने आपकी बातों पर भरोसा नहीं किया, विपक्ष से बोले सीएम

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विपक्ष के बयानों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ ने देश को इतना बड़ा आयोजन करने की राज्य की क्षमता और दुनिया को देश की क्षमता दिखाने में कामयाबी हासिल की है। आपने जो गलत सूचना फैलाने की कोशिश की, वह देश के लोगों की आस्था को प्रभावित नहीं कर सकी। देश में किसी ने आपकी बातों पर भरोसा नहीं किया। जल्द ही जनता आपकी बात सुनना बंद कर देगी। हम संभल में जो कर रहे हैं, वह भी आस्था के कारण ही है।’

बजट में किसानों और युवाओं का रखा गया ध्यान

विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि इस साल के बजट में किसानों और युवाओं का खासा ध्यान रखा गया है। इस साल के बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है। हमने ऐसे लक्ष्य किए हैं, जो पांच साल में पूरे किए जा सकें।

राज्य में होगा चहुमुंखी विकास

सीएम योगी ने कहा, ‘इस साल का जो बजट पेश हुआ है। उसमें राज्य के चहुमुंखी विकास पर जोर रहेगा। इस साल का बजट 8 लाख 8 करोड़ रुपये का है। हम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं।’ इसके साथ ही सीएम योगी ने बताया कि हमारा लक्ष्य गरीबों की दशा सुधारना है। बजट का लक्ष्य लोककल्याणकारी आर्थिक वृद्धि में तेजी लाना है।

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा की तारीफ की

इसके साथ ही सीएम योगी ने कुंभ के आयोजन पर इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ एवं चेयरमैन रजत शर्मा के कमेंट का जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा, ‘रजत शर्मा ने कुंभ की सफलता पर यूपी सरकार की तारीफ की है। रजत शर्मा ने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति से महाकुंभ का आयोजन सफल हुआ है।’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button