उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

महाकुंभ में भगदड़; विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार को घेरा, राहुल गांधी बोले-वीआईपी मूवमेंट और कुप्रबंधन से गई श्रद्धालुओं की जान

प्रयागराज : महाकुंभ में मची भगदड़ में कई मौतों की जानकारी है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों की जान गई है. इस बीच इस घटना पर तकरीबन सभी दलों के नेताओं ने दुख जताया है. इसके साथ ही व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

राहुल बोले-कुप्रंधन-वीआईपी मूवमेंट जिम्मेदार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है. अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो, इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें.

खड़गे बोले- राज्य-केंद्र सरकार अब चेते: वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हादसे पर चिंता जताई है. एक्स पर लिखा है- महाकुंभ के दौरान तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है. श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं. आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतजामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है. हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है. अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए और व्यवस्था को सुधारना चाहिए. ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों. श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए. यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं. कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें.

खेड़ा ने योगी सरकार को घेरा: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हादसे को दुखद बताया है. कहा है- प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत बेहद दुखदाई है. जिस तरह की भीड़ और आधी अधूरी व्यवस्था थी, उससे इस तरह की दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. अभी कई महास्नान बचे हुए हैं, ऐसे में आवश्यक है कि वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जाएं और योगी आदित्यनाथ की जगह मेले को संचालित करने की ज़िम्मेदारी किसी अन्य बेहतर प्रशासक को देकर वीवीआईपी का मूवमेंट बंद किया जाए. मृतकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे.

अखिलेश ने दुख जताया: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है- महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए. ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं. हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए. सतयुग से चली आ रही शाही स्नान की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच मौनी अमावस्या के शाही स्नान को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए. श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.

मायावती ने संवेदना जताई: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताई है. कहा है- प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है व घायल हुए हैं, यह घटना अति दुःखद व चिन्तनीय. ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना.

अजय राय बोले-मुआवजा दिया जाए: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ में हुई अव्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई है. कहा है कि इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. कांग्रेस पार्टी लगातार प्रशासन को सचेत करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शासन और प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. अजय राय ने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाए.

इस क्रम में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने सरकार को घेरा है. एक्स पर लिखा है- मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, जो लंबे समय तक धार्मिक कार्यों से जुड़े रहे, कम से कम धार्मिक आयोजनों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवा पाएंगे. लेकिन यहां भी निराशा ही हाथ लगी. योगी सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया, जिससे यह भीषण त्रासदी हुई. शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, उन्हें ये असीम दुख सहने की शक्ति प्राप्त होने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रकृति से प्रार्थना करता हूं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button