उत्तर प्रदेशप्रयागराजमहाकुंभ

Mahakumbh 2025: लंदन से दोगुना हुआ प्रयागराज का किराया, सरकार ने बुलाई मीटिंग

Mahakumbh 2025: 144 साल बाद लगे प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अभी तक 12 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। इतना ही नहीं, 13 जनवरी को शुरू हुए और 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में रोजाना करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। जिन लोगों को बस और ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है, वे लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए फ्लाइट से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में एयरलाइन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराये में कई गुना बढ़ोतरी कर दी है। प्रयागराज के किराये को लेकर डीजीसीए के साथ-साथ सरकार भी हैरान है। सरकार ने प्रयागराज की फ्लाइट टिकट को ध्यान में रखते हुए एक अहम मीटिंग बुलाई है।

50 से 60 हजार रुपये तक पहुंची फ्लाइट टिकट की कीमत

29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा जैसे प्रमुख स्नान को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने प्रयागराज की टिकट का किराया कई गुना बढ़ा दिया है। बताते चलें कि आमतौर पर दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट टिकट 10 से 15 हजार रुपये की पड़ती है। जबकि मुंबई से प्रयागराज का किराया भी लगभग इतना ही पड़ता है। लेकिन शाही स्नान की तारीखों के लिए प्रयागराज जाने का किराया 50 से 60 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

लंदन की फ्लाइट से भी काफी महंगी हुई टिकट की कीमत

3 फरवरी को दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट की टिकट 50,000 रुपये में मिल रही है तो मुंबई से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट की टिकट की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 3 फरवरी को दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट का किराया 30,000 से 37,000 रुपये है। दिल्ली से प्रयागराज का एयर डिस्टैंस करीब 578 किमी है जबकि दिल्ली और लंदन की दूरी करीब 6744 किमी है। 3 फरवरी को ही दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट का किराया 24 से 25 हजार रुपये के आसपास है। दिल्ली से सिंगापुर का एयर डिस्टैंस 4155 किमी है।

सरकार ने बुलाई अहम मीटिंग

प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट का किराया जानकर डीजीसीए के साथ-साथ सरकार भी हैरान है। जहां एक तरफ डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से उचित किराया लेने की अपील की है तो वहीं दूसरी ओर, सरकार ने इस पूरे मामले को ध्यान में रखते हुए एक अहम मीटिंग बुलाई है। बताते चलें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर जबरदस्त डिमांड की वजह से कई एक्स्ट्रा फ्लाइट्स अरेंज की गई हैं। डीजीसीए ने हाल ही में प्रयागराज के लिए 81 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स को मंजूरी दी है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button