उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

संभल हिंसा; नेता प्रतिपक्ष, 5 सांसदों और 3 विधायकों समेत सपा का 11 सदस्यीय डेलिगेशन आज पीड़ित परिवारों से मिलेगा

संभल : नेता प्रतिपक्ष, 5 सांसदों और 3 विधायकों समेत सपा का 11 सदस्यीय डेलिगेशन आज पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करेगा. उन्हें सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हो गई थी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी ने 29 नवंबर को प्रेस रिलीज जारी कर 30 नवंबर को 15 सदस्यीय डेलिगेशन के संभल जाने की जानकारी दी थी. बताया था कि वहां पहुंचकर जांच के बाद हिंसा की रिपोर्ट पार्टी हाई कमान को सौंपी जाएगी. इसके अलावा पीड़ित परिवारों को पार्टी की ओर से सहायता राशि का चेक भी सौंपा जाएगा.

सपा की ओर से पूर्व में ही जारी की गई थी प्रेस रिलीज.

इसके बाद संभल जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक जिले में बाहरियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी. इससे सपा का डेलिगेशन संभल नहीं पहुंच पाया. अब पाबंदी खत्म होने के बाद सपा का डेलिगेशन 30 दिसंबर यानी कि आज संभल पहुंचेगा. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय डेलिगेशन दोपहर 12:30 बजे संभल सदर के गेस्ट हाउस पहुंचेगा.

इस डेलिगेशन में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश लाल बिहारी यादव के अलावा सांसद हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर रहमान बर्क, नीरज मौर्य के अलावा सपा विधायक कमाल अख्तर, इकबाल महमूद, पिंकी यादव शामिल रहेंगे. इसके अतिरिक्त खुद सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी भी डेलिगेशन में शामिल रहेंगे.

सपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलेगा. उन्हें सहायता राशि भी सौंपी जाएगी. संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले में धारा 163 BNS लागू है. कोई भी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के घर नहीं जाएगा. गेस्ट हाउस में ही पीड़ित परिवार आ सकते हैं. यहीं पर सपा का डेलिगेशन उनसे मुलाकात कर सकता है.

बता दें कि संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद पहली बार संभल आएंगे. वह पिछले काफी समय से शहर से बाहर थे. वह प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद रहेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button