कारोबारबड़ी खबर

Ola Electric के शेयरों ने 20% की तूफानी तेजी के साथ लगाया अपर सर्किट, चेक करें डिटेल्स

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ठीक-ठाक रिकवरी देखने को मिली। इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने आज 20 प्रतिशत के जबरदस्त उछाल के साथ अपर सर्किट लगाया। बीएसई पर आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 19.99 प्रतिशत (14.69 रुपये) की तेजी के साथ 88.16 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों में दर्ज की गई ये तेजी, ओला द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए मॉडल लॉन्च करने के ठीक अगले दिन आई है। ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को 2 नए मॉडल लॉन्च करने के साथ ही कमर्शियल स्कूटर सेगमेंट में भी एंट्री मार ली।

बताते चलें कि मंगलवार को 73.47 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर आज अच्छी बढ़त के साथ 77.71 रुपये के भाव पर खुला था। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 75.20 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचा था। हालांकि, ओला के शेयरों का भाव अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 157.53 रुपये है। जबकि इसका 52 वीक लो 66.60 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक का मौजूदा मार्केट कैप 38,885.88 करोड़ रुपये है।

ओला ने मंगलवार को ही लॉन्च किए थे 2 नए स्कूटर

ओला ने मंगलवार को कमर्शियल यूज के लिए Gig और S1 Z नाम से दो मॉडल लॉन्च किए। कंपनी ने Gig स्कूटर के दो अलग-अलग वैरिएंट Gig और Gig+ पेश किए हैं। वहीं दूसरी ओर, S1 Z के भी दो अलग-अलग वैरिएंट S1 Z और S1 Z+ पेश किए गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक का Gig और Gig+ दोनों पूरी तरह से कमर्शियल यूज के लिए होंगे। जबकि S1 Z को पैसेंजर कैटेगरी में लॉन्च किया गया है और S1 Z+ को कमर्शियल कैटेगरी में लॉन्च किया गया है। ओला ने Gig को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं, S1 Z को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

किराये के लिए भी उपलब्ध होगी ओला गिग

ओला का Gig स्कूटर सिंगल चार्ज पर 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के 112 किमी की रेंज देगा। S1 Z स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 से 146 किमी का रेंज देगा। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा होगी। ओला ने गिग को छोटी यात्रा करने वाले ‘गिग’ कर्मचारियों को ध्यान में रखकर बनाया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा था कि गिग सीरीज व्यापारिक (बी2बी) खरीद और किराये दोनों के लिए उपलब्ध होगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button