उत्तर प्रदेशलखनऊ

मोहित की पुलिस हिरासत में मौत मामले में हटाए गए इंस्पेक्टर, घटना को लेकर मायावती ने कही ये बात

लखनऊ के चिनहट पुलिस थाने में हिरासत में मोहित की हुई मौत मामले में कार्रवाई हुई है। चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर भरत पाठक चिनहट कोतवाली के थानाध्यक्ष बनाए गए। वहीं, घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है।

“सरकार न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए”

मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए।” उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा यहा प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिन्तनीय, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी।”

घटना को लेकर अखिलेश ने राज्य सरकार को घेरा 

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ कर दिया जाना चाहिए। अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”उत्तर प्रदेश की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए) का दूसरा समाचार मिला है। नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए। पीड़ित परिवार की हर मांग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।”

सीसीटीवी फुटेज पर पीड़ित परिवार का आरोप

पुलिस हिरासत में मोहित की हुई मौत मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक हवालात में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मोहित को हिरासत में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और खुद को बचाने के लिए जानबूझकर वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा लीक किया है। मोहित के भाई शोभाराम ने कहा कि उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, बाद में उसे छोड़ दिया गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके भाई को उसके सामने बेरहमी से पीटा और वह कुछ नहीं कर सका। मोहित की मौत के बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button