खेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

‘कप्तानी के पीछे भागने के बजाय गेंदबाजी पर करें फोकस’, बुमराह को पूर्व पाक क्रिकेटर ने दे डाली नसीहत

जसप्रीत बुमराह की पिछले साल अगस्त में करीब 12 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान मैदान पर वापसी हुई थी। बुमराह को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था। उस सीरीज में बुमराह ने शानदार कप्तानी करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था। इस सीरीज के बाद बुमराह को कप्तानी का ऐसा स्वाद लगा कि उन्होंने खुद को ही अपना फेवरेट कप्तान बता दिया।

बुमराह को मिली पूर्व क्रिकेटर से नसीहत

दरअसल, कुछ दिन पहले जब बुमराह से उनका फेवरेट कप्तान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद का नाम लिया था। अब एक बार फिर बुमराह ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुमराह ने सुझाव दिया कि गेंदबाज कप्तान की भूमिका में असरदार साबित हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने कपिल देव और इमरान खान की सफलता का भी जिक्र किया। इन सब बयानों से एक बात तो साफ है क बुमराह भविष्य में खुद को टीम इंडिया के कप्तान के प्रबल दावेदार रुप में देख रहे हैं।

बुमराह के बयान पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी राय रखी है। बासित अली ने कहा कि कपिल और इमरान जैसे खिलाड़ी अपनी हरफनमौला काबिलियत के कारण सफल हुए। इसके अलावा उन्होंने कहा बुमराह को सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देने की नसीहत भी दे डाली।

बुमराह टॉप क्लास गेंदबाज

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जसप्रीत बुमराह का बयान ऐसा ही है जैसे कि बाबर आजम को कप्तानी का शौक पसंद है। बासित का मानना है कि बुमराह को कप्तानी के पीछे नहीं भागना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुमराह एक टॉप क्लास गेंदबाज हैं और उन्हें सिर्फ उसी पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कपिल देव और इमरान खान की कप्तानी का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि दोनों ऑलराउंडर थे और यही वजह है कि वे कप्तान के रूप में सफल हुए। उन्होंने कहा कि जब ​​वे गेंदबाज के रूप में अपनी टीमों में आए तो उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया था। गेंदबाज और ऑलराउंडर के बीच यही अंतर है।

बता दें, बुमराह T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं। वह भारत की टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं, लेकिन संभावना है कि उन्हें 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button