ताज़ा ख़बरदेश

‘नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें’, CM नीतीश की फिसली जुबान तो तेजस्वी ने ले ली मौज

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाये जाने की अपील की है. चौंकिये मत! दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर से जुबान फिसल गयी थी. रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए दनियावा में एक सभा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने लोगों से रविशंकर प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की.

तेजस्वी ने की खिंचाईः नीतीश कुमार की इस अपील पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनकी खिंचाई की है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश के भाषण का अंश अपलोड करते हुए लिखा है कि-“नीतीश कुमार अब इससे साफ़ और क्या कहेंगे कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.” बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार मंच से एनडीए को 4000 सीट जीतवाने की अपील मतदाताओं से की थी.

संजय झा ने सीएम को टोकाः नीतीश के जुबान फिसलने पर मंच पर मौजूद पटना साहिब के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद और जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने मुख्यमंत्री को टोका. मुख्यमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भूल सुधार करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने की अपील लोगों से की. नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों में विकास होने की बात कहते हुए मतदाताओं से रविशंकर प्रसाद को वोट देने की अपील की.

एनडीए उम्मीदवारों के लिए मांगे वोटः तेजस्वी यादव के ट्वीट पर कई तरह के कमेंटस भी आ रहे हैं. कुछ लोग नीतीश कुमार का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ यूजर्स तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4 चुनावी सभा किया. पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. पटना साहिब में बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद के लिए वोट मांगा तो वहीं पाटलिपुत्र में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के लिए प्रचार किया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button